अक्सर सर्दी के मौसम में स्किन अपनी नमी खो देती है और रूखी, बेजान हो जाती है। वातावरण में नमि की कमी होने के कारण स्किन ड्राई हो जाती है।सर्दियों में खूबसूरत दिखना किसे अच्छा नहीं लगता। हर लड़की की चाहत होती है कि उनकी साफ और दमकती त्वचा रहे है । क्रीमों का इस्तेमाल करती है पर इनसे भी स्किन की ड्राईनेस दूर नहीं हो पाती है, पर क्या आपको पता है की स्किन की सबसे अच्छी देखभाल रात में सोने से पहले होती हैं क्योंकि रात के वक़्त आपकी डैमेज स्किन सेल्स की रिपेयर सही से होती है
सोने से पहले अपने चेहरे पर लगे मेकअप को अच्छे से साफ़ कर लें। मेकअप लगाकर सोने से आपकी स्किन को बहुत सारे नुकसान हो सकते हैं। रात में सोने से पहले अपने मेकअप को अच्छी तरह साफ कर के सोने से स्किन अच्छे से सांस ले पायेगी जिससे स्किन इन्फेक्शन होने का खतरा कम हो जायेगा। मेकअप को रिमूव करने के लिए स्टीम एक अच्छे ऑप्शन होता है, चेहरे पर स्टीम लेने के बाद एक साफ और सूखे कपडे से अपने चेहरे को पोंछ लें। ऐसा करने से आपके स्किन पर लगा पूरा मेकअप साफ हो जाएगा।
हटाने के बाद अपनी स्किन के अनुसार क्लीन्सर का इस्तेमाल करें। स्किन पर कंसीलर का इस्तेमाल करने से स्किन पर जमी सभी प्रकार की गंदगी और तेल साफ़ हो जायेगे।
रोज रात में सोने से पहले स्किन को मॉइस्चराइज करना, हाइड्रेटड करना जरूरी होता है, ऐसा करने से डैमेज स्किन सेल्स की रिपेयर करने में मदद मिलती हैं इसलिए सोने से पहले अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करना न भूलें, इससे आप सुंदर त्वचा पा सकती हैं। चेहरे पर फेस मास्क का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आपकी स्किन सुगंधित और सुंदर हो जाएगी।
|