आज निबंधन कार्यालय, धनबाद मे एसडीएम, धनबाद द्वारा बिना लाइसेंसी डीड रइटरों को पकड़ने के लिए छापेमारी किया गया।

जबकि वास्तविकता यह है कि वर्ष 2008मे नया लायसेंस जारी करने के लिए तत्कालीन अवर निबंधक अशोक सिन्हा द्वारा सैकड़ों सहायक डीड रायटरों से आवेदन लिया गया था, जिसपर आज तक कार्रवाई नहीं की गई है। आज एस डी एम, धनबाद द्वारा जिन चार लोगों को पकड़ा गया है, सभी चारों लाइसेंसी डीड रायटरों के सहायक के रूप मे काम करते हैं और लायसेंस के लिए आवेदन भी दिए हुए हैं। लायसेंस के लिए वर्ष 2008 मे जिन लोगों ने आवेदन दिया है, उन्हें जल्द लायसेंस देने माँग अब ज़ोर पकड़ने लगा है।
|