सीआईएसएफ की अबैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ बड़ी करवाई अवैध लोड कोयला हाईवा ट्रक को जब्त कर ,पुलिस को सौंपा

City: Dhanbad | Date: 21/04/2025
59

समय न्यूज़ 24 डेस्क लोयाबाद- लोयाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप लोयाबाद में संचालित नई साईडिंग से आएश कोल ट्रेडिंग प्रा० लि० से अवैध रुप से कोयला ले जा रहे हाईवा ट्रक संख्यां जे एच 10 बी क्यू 2730 को बांसजोड़ा वर्कशॉप के समीप सीआईएसएफ की क्यू आर टी टीम ने जब्त किया लगभग पांच घंटे बाद लोयाबाद पुलिस को सौंप दिया गया। वही क्यूआरटी टीम के पोस्ट कमांडेंट जे०पी० सिंह अवैध कोयला से लदी हुई हाईवा ट्रक को पकड़ते ही क्षेत्र में खलबली मच गयी। और क्षेत्र मे चर्चा होने लगी की अवैध कोयला की गाड़ी पकड़ी गयी।
बताया जाता है कि सीआईएसएफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कारवाई करते हुए हाईवा गाड़ी जिसका नंबर जे एच 10 बी क्यू 2730 है जो लोयाबाद रेलवे स्टेशन के समीप नई साइडिंग से कोयला लोड कर महुदा कपूरिया स्थित भट्ठा जा रहा था इसी दौरान अवैध कोयला ले जाने के क्रम मे बांसजोड़ा वर्क शॉप के समीप मे सीआईएसएफ पोस्ट कमांडेंट जे० पी० सिंह ने हाईवा ट्रक को पकड़ लिया और चालक से उक्त कोयले का कागजात मांगा । परन्तु उसके पास कोई कागजात नही पाया । सूचना पाकर पहुँचे साइड इंचार्ज मो० मजीद ने कहा कि कोयला का सारा पेपर कांटा ,मीनिंग,समेत सभी पेपर कार्यालय में मौजूद है। वहीं सीआईएफ की टीम ने हाईवा गाड़ी को अपने कब्जे में रख कर लगभग पांच घंटे तक जांच की जा रही थी । जांच के दौरान हाईवा के चालक द्वारा दिखाए गए कागजात मे 19 अप्रैल 2025 दर्ज थी जिसमे खाली गाड़ी के वजन का जिक्र नही था। और हाईवा मे अवैध ढंग से ओवर लोडिंग कोयला लोड किये हुए थे। वहीं कंपनी के इचार्ज ने सीआईएसएफ को कहा कि उनके पास कोयला उठाव की अनुमति है,लेकिन जांच क्रम मे वैध कागजात नही दिखाए जाने के कारण सीआईएसएफ की टीम ने हाईवा मे लोड कोयला को अवैध मानते हुए जब्त कर लिया गया। वही इस दौरान नेतृत्व कर रहे जे० पी० सिंह ने इस मामले से संबंधित बीसीसीएल के अधिकारी को सूचना कर बुलाया गया। वही लोगो को जुबाने पर चर्चा है कि रेलवे साईडिंग से कोयला हाईवा गाड़ी मे लोड कर दुसरे तीसरे जगह एक पेपर के सहारे ले जाना नियमो कानून का विरूद्ध व फर्जी बताया जा रहा है। और इसे देखा जाए तो पूर्ण रूप से अवैध माना जाता है। वही सूत्रो से पता चला है कि 19 अप्रैल 25 का बना हुआ पेपर पर कम से कम 6 हाईवा कोयला लोयाबाद साईडिंग से लेकर जा चुके थे। वही इसके पूर्व भी 13 अप्रैल 25 को हाईवा गाड़ी नं० जे एच 10 बी क्यू एक कागजात पर कई बार हाईवा से कोयला लोडकर ले जाने की बात सामने आई है।एवं झ्स नई साईडिंग से कोयले की हेरा-फेरी का खेल कई महीनाे से किया जारी है। इससे संबंधित सीआईएसएफ और पुलिस दोनो के द्वारा संयुक्त रूप से गहन जांच-पड़ताल किया जाए तो जांच के क्रम में आएश कोल टेड्रिंग प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के कोयला कारोबार के साथ -साथ साईड इंचार्ज एवं तथाकथित एमयू करने वाले का खुलासा आसानी से हो सकता है।तथा इसके पीछे छिपे कई तथ्य खुलकर सामने आ सकते है। और इस काले कारनामे वही इससे संबंधित जांच करने लोयाबाद कोलियरी प्रबन्धन पहुंचे लेकिन पत्रकारो के सवालों का जबाब बिना दिये गाड़ी पर बैठकर चलते बने। समाचार प्रेषण किये जाने तक पुलिस की ओर से कोई मामला दर्ज नही किया गया।बल्कि पुलिस ने गहराई से जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही

More News

तेतुलमारी मे हथियार के बल पर बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र से लाखों की लूट
तिथि : 21/04/2025
नबालिक लड़की को लेकर भागने के आरोप मे झरिया के युवक विक्की सोनी को पुलिस ने भेजा जेल
तिथि : 17/04/2025
पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में रणधीर वर्मा चौक पर धरना,प्रदर्शन कर पत्रकारो ने की सुरक...
तिथि : 17/04/2025
धनबाद मे पत्रकारों के साथ हुए बदसलूकी और हमले को लेकर बोले प्रीतम भाटिया यह लोकतांत्रिक मू...
तिथि : 17/04/2025
धनबाद जनता दरबार मे बीसीसीएल द्वारा सेवानिवृत्ति लाभ नहीं देने की शिकायत
तिथि : 28/02/2025
धनबाद से चलने वाली 8 सुपरफास्ट ट्रेनें कैंसिल, शिप्रा और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस भी शामिल
तिथि : 18/02/2025
धनबाद पुलिस के द्वारा साइबर सुरक्षा को लेकर छात्रों को किया गया जागरूक
तिथि : 14/02/2025
धनबाद में सवारी बैठाने उतारने के दौरान भिड़े ऑटो चालक और सिपाही
तिथि : 13/02/2025
सीबीएसई की 10वीं-12वीं की परीक्षा, धनबाद के बीस केंद्रों पर संचालित होगी
तिथि : 13/02/2025
झारखंड हाई कोर्ट के इस फैसले से कोयला कर्मियों-अधिकारियों होगा फ़ायदा
तिथि : 13/02/2025