जमशेदपुर । मुख्यमंत्री और जमशेदपुर पूर्वी सीट से भाजपा के उम्मीदवार रघुवर दास के साथ-साथ पार्टी के बागी नेता सरयू राय ने भी सोमवार को पर्चा दाखिल किया। वे यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री रहते हुए सरयू राय लगातार सरकार के खिलाफ बोलते रहे थे। इसकी वजह से पार्टी ने उन्हें जमशेदपुर पश्चिम सीट से टिकट नहीं दिया। इससे नाराज होकर उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी सीट से सीएम रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी। वे यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास को चुनौती दे रहे हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने शहर के मोती लाल नेहरू स्कूल के पास से जुलूस निकाला। अपना शक्ति प्रदर्शन किया। जुलूस में उनके समर्थक उनके साथ थे।