जमशेदपुर भोग वितरण विवाद : एडीएम पहुंचे काशीडीह पूजा पंडाल, वार्ता के बाद आज ही प्रतिमा विसर्जन पर बनी सहमति

City: Jamshedpur | Date: 15/10/2021
392

समय न्यूज़ 24 डेस्क जमशेदपुर

भोग वितरण को लेकर जिला प्रशासन और पूजा पंडालों के बीच शुरू हुआ गतिरोध शुक्रवार की दोपहर थम गया. प्रशासन की ओर से एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल और इंसीडेंट कमांडर काशीडीह पूजा पंडाल पहुंचे. उन्होंने ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के संरक्षक अभय सिंह से वार्ता की. अभय सिंह की बातों को सुना. एडीएम ने कहा कि प्रशासन सरकार की गाइडलाइन के अनुसार काम करता है. इस पूरे प्रकरण में कुछ संवादहीनता और समन्वय की कमी रही, जिसके कारण यह परिस्थिति उत्पन्न हुई. इसलिए इसे आगे न बढ़ाया जाए. जिसके बाद उन्होंने अभय सिंह से विसर्जन प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया. जिसके बाद पूजा कमिटी और वहां मौजूद लोगों की ओर से विसर्जन पर सहमति जताई गई. अभय सिंह ने इस मौके पर कहा कि प्रशासन की ओर से जान-बुझकर इस प्रकार की घटना की गई. उन्होंने कहा कि इसके बाद प्रशासन यदि किसी पर भी मुकदमा करता है, तो वे चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि एडीएम यहां डीसी के प्रतिनिधि बनकर आए हैं, हम प्रशासन से कहना चाहते हैं कि दीपावली और छठ को लेकर अभी से गाइडलाइन रिवाइज करें. तीसरी लहर की आड़ में सख्ती ना करें. यदि तीसरी लहर आ जाती है तो हम भी चाहेंगे कि रिस्ट्रिक्शन लगाए जाएं. उन्होंने कहा कि मेरी बातों में यदि कोई हठधर्मिता दिखती है तो हम क्षमाप्रार्थी हैं. हम सभी लोगों से अपील करेंगे कि वे विजर्सन यात्रा कोविड गाइडलाइन के प्रोटोकॉल के तहत निकालें. इस मौके पर केंद्रीय दुर्गा पूजा कमिटी के रामबाबू सिंह व अन्य लोग भी मौजूद थे. हालांकि अभय सिंह ने सहमति के संकेत सुबह ही दे दिए थे, जब उन्होंने प्रशासन से रास्ता निकालने की अपील की. उन्होंने अपील की थी कि प्रशासन इस पर रास्ता निकाले नहीं तो 12 बजे दोपहर से वे साकची गोलचक्कर में धरना पर बैठेंगे. दूसरी ओर, साकची गोलचक्कर पर प्रशासन की ओर से रैफ की तैनाती कर दी गई है. विसर्जन के दौरान किसी प्रकार जुलूस या गाजा-बाजा पर रोक रहेगी.

 

एडीएम ने कहा-प्रशासन सरकार की गाइडलाइन का पालन कर रही थी, कुछ गलतफहमी के कारण ऐसी स्थिति आई.

 

More News

चंपाई सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ी, जमशेदपुर के TMH में भर्ती
तिथि : 17/01/2025
पूर्वी सिंहभूम मे चौकीदार परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर परीक्ष...
तिथि : 04/01/2025
इलाज़रत प्रीतम सिंह भाटिया से अस्पताल में मिलने पहुँचे कई पत्रकार
तिथि : 10/03/2023
बिना कोचिंग के जमशेदपुर की सलोनी वर्मा ने यूपीएससी में हासिल की सफलता
तिथि : 16/10/2021
डॉ अजय कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गलवान घाटी घटना में शहीदों के परिजनों को सरकारी...
तिथि : 16/06/2021
जमशेदपुर में जली महिला की इलाज में लापरवाही से हुई मौत, हाई कोर्ट ने दिए जांच के आदेश
तिथि : 18/02/202
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव
तिथि : 19/07/2020
सोशल मीडिया पर घूस लेते वीडियो वायरल होने के बाद जमशेदपुर एसएसपी ने गुड़ाबांधा थाना प्रभार...
तिथि : 27/06/2020
झारखंड के जमशेदपुर में और कर्नाटक के हम्पी में भूकंप के झटके महसूस किए गए
तिथि : 05/06/2020
नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से आए 98 यात्री .मेडिकल टीम ने की थर्मल स्क्रीनिंग, ...
तिथि : 16/05/2020 Admin SN24