समय न्यूज़ 24 डेस्क
जमशेदपुर। रविवार की सुबह-सुबह राहत भरी खबर आई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के अध्यक्ष डॉ. उमेश खां की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह खबर न सिर्फ चिकित्सा जगत को राहत देने वाली है बल्कि मरीजों के लिए भी अच्छी खबर है। डॉ. उमेश खां शहर के जाने-माने फिजिशियन डॉक्टर हैं। वह कई बड़े अस्पतालों में सेवा देते हैं। बीते शनिवार को सोशल मीडिया पर अफवाह तेज फैली कि डॉ. उमेश खां कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उसी दौरान डॉ. उमेश खां ने इसका खंडन करते हुए अपना नमूना जांच के लिए भेजा था। रविवार की सुबह उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। ट्रूनेट मशीन से उनकी जांच हुई है। दरअसल, डॉ. उमेश खां लाइफ लाइन नर्सिंग होम में भी सेवा देते हैं।
डॉ खां ने खुद को किया था क्वारंटान
13 जुलाई को वहां एक मरीज पहुंचे थे, जिनका इलाज डॉ. उमेश खां ने ही किया था। इसके बाद 16 जुलाई को उस मरीज को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) रेफर कर दिया गया। वहां पर कोरोना जांच हुई तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसकी सूचना डॉ. उमेश खां को मिली तो उन्होंने सावधानी बरतते हुए खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया और अगले तीन दिन तक लाइफ लाइन को बंद कर दिया गया था। डॉ. उमेश खां ने बताया कि वैश्विव महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई हमलोगों को मिलजुलकर लड़नी है। मरीजों का इलाज भी करना है और अपने आप को सुरक्षित भी रखना है। सभी की जांच रिपोर्ट आने के बाद हमलोग फिर से मरीजों की सेवा में जुट जाएंगे।
|