प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी ने आरबीआई द्वारा रेपो रेट में किसी भी तरह की बदलाव न करने के तुरंत बाद ही अपने लोन लेने वाले कस्टमर्स को झटका दे दिया है। बैंक ने अपने सभी तरह के लोन पर लगने वाले इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। बैंक ने एक साल के लिए नया एमसीएलआर रेट 8.2 फीसदी कर दिया है। वहीं 6 महीने के लिए 8 फीसदी, दो साल के लिए 8.3 फीसदी और तीन साल के लिए 8.5 फीसदी कर दिया है। बैंक ने अपनी वेबसाइट पर स्टेटमेंट जारी करके कहा कि बांड मार्केट में यील्ड 100 बीपीएस प्वाइंट बढ़ गया है, जिसके बाद बैंकों के लिए डिपॉजिट सर्टिफिकेट जारी करना काफी महंगा हो गया है। सभी निजी बैंकों ने अपने लोन के रेट में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है।
जिन बैंकों ने अपना मॉर्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) बढ़ा दिया है उनमें SBI, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और यस बैंक शामिल हैं। इन बैंकों ने अपने एक दिन, महीना, तीन महीना, छमाह, एक साल, दो साल और तीन साल अवधि के सभी टेनोर के लोन रेट में इजाफा कर दिया है।
इन लोन पर भी पड़ेगा असर
एमसीएलआर के बढ़ने से आपके कार व घर के लोन की ईएमआई के अलावा टू-व्हीलर लोन, पढ़ाई के लिए लोन, पर्सनल लोन सभी पर असर पड़ेगा।
|