समय न्यूज़ 24 डेस्क
आज सोमवार यानी 1 जून 2020 को शेयर बाजार भारी तेजी के साथ बंद हुआ। आज जहां सेंसेक्स करीब 879.42 अंक की तेजी के साथ 33303.52 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 245.85 अंक की तेजी के साथ 9826.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 2629 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1887 शेयर तेजी के साथ और 596 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 146 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 7 पैसे की मजबूती के साथ 75.54 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
Closing Bell : शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 879 अंक बढ़ा
देश में शेयर बाजार में सुबह सवा नौ बजे ट्रेडिंग शुरू होती है। यह ट्रेडिंग शाम को साढ़े तीन बजे बंद होती है। शेयर बाजार में जब ट्रेडिंग बंद होती है तो उसे क्लोजिंग स्तर कहा जाता है। इसके बाद अगले दिन जब शेयर बाजार खुलता है तो उसे क्लोजिंग स्तर से मापा जाता है, और तभी तय होता है कि यह बढ़कर कर खुला या गिरावट के साथ।
|