समय न्यूज़ 24 डेस्क मुम्बई।
आज गुरुवार यानी 1 अप्रैल 2021 को शेयर बाजार में भारी तेजी का दौर रहा। आज जहां सेंसेक्स करीब 520.68 अंक की तेजी के साथ 50029.83 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 176.70 अंक की तेजी के साथ 14867.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,043 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 2,143 शेयर तेजी के साथ और 748 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 152 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया।*
निफ्टी के टॉप गेनर
जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 508.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 21 रुपये की तेजी के साथ 348.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
टाटा स्टील का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 863.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 34 रुपये की तेजी के साथ 736.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 42 रुपये की तेजी के साथ 996.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप लूजर
एचयूएल का शेयर करीब 33 रुपये की गिरावट के साथ 2,399.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
नेस्ले का शेयर करीब 114 रुपये की गिरावट के साथ 17,051.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एचडीएफसी लाइफ का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 692.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
देवी लैब का शेयर करीब 13 रुपये की गिरावट के साथ 3,610.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
टीसीएस का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 3,167.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
|