समय न्यूज़ 24 डेस्क
आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 198.22 अंक की तेजी के साथ 52682.89 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 68.30 अंक की तेजी के साथ 15790.50 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,706 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,247 शेयर तेजी के साथ और 342 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 117 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
Share market
निफ्टी के टॉप गेनर
आयशर मोटर्स का शेयर करीब 28 रुपये की तेजी के साथ 2,689.00 रुपये के स्तर पर खुला।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 379.05 रुपये के स्तर पर खुला।
एक्सिस बैंक का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 756.30 रुपये के स्तर पर खुला।
एचसीएल टेक का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 992.10 रुपये के स्तर पर खुला।
ओएनजीसी का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 119.20 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 668.10 रुपये के स्तर पर खुला।
टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 1,088.35 रुपये के स्तर पर खुला।
डा रेड्डीज लैब का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 5,570.70 रुपये के स्तर पर खुला।
इनफोसिस का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 1,567.20 रुपये के स्तर पर खुला।
एचडीएफसी का शेयर करब 3 रुपये की गिरावट के साथ 2,472.30 रुपये के स्तर पर खुला।
|