वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले दिनों आई गिरावट के बाद भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना कम हो रही हैं, जिससे वाहन चालक ही नहीं, आम उपभोक्ताओं को भी त्योहारी सीजन में महंगाई से राहत मिली। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल कीमतों में 17 पैसे प्रति लीटर कमी दर्ज की गई। इससे दिल्ली में पेट्रोल के दाम 77.56 रुपए प्रति लीटर हो गए। वहीं, डीजल की कीमत में 15 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली में डीजल 72.31 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में भी लोगों को तेल की कीमत में थोड़ी राहत मिली है। महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 17 पैसे की गिरावट दर्ज की गई। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 17 पैसे गिरकर 83.07 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमत में 16 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और डीजल 75.76 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल के दाम क्रमश: 77.56 रुपए, 79.49 रुपए, 83.07 रुपए और 80.56 रुपए प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं। चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 72.31 रुपए, 74.17 रुपए, 75.76 रुपए और 76.43 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
|