समय न्यूज़ 24 डेस्क
मुम्बई। आज मंगलवार यानी 21 जुलाई 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 405.58 अंक की तेजी के साथ 37824.57 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 112.05 अंक की तेजी के साथ 11134.25 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1503 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1082 शेयर तेजी के साथ और 368 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 53 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
Stock Market
निफ्टी के टॉप गेनर
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 11 रुपये की तेजी के साथ 373.80 रुपये के स्तर पर खुला।
विप्रो का शेयर करीकब 8 रुपये की तेजी के साथ 278.50 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 108.10 रुपये के स्तर पर खुला।
मारुति सुजुकी का शेयर करीब 143 रुपये की तेजी के साथ 6,010.00 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर
जी इंटरटेनमेंट का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 153.05 रुपये के स्तर पर खुला।
बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 19 रुपये की गिरावट के साथ 6,601.00 रुपये के स्तर पर खुला।
भारती इंफ्राटेल का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 202.85 रुपये के स्तर पर खुला।
|