दो सरकारी बैंकों से कर्ज लेना महंगा हो गया है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और इलाहाबाद बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड ब्याज दर (एमसीएलआर) में 5 से 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का एलान किया है। यह वृद्धि एक जुलाई से लागू होगी।
पीएनबी से जारी बयान के अनुसार, एक दिन की अवधि के लिए एमसीएलआर की दर 7.90 फीसदी, एक महीने के लिए 8.05 प्रतिशत, 3 महीने के लिए 8.20 फीसदी, 6 माह के लिए 8.40 फीसदी, एक साल के लिए 8.45 फीसदी, 3 साल के लिए 8.60 फीसदी और 5 साल के लिए 8.75 फीसदी होगी।
वहीं इलाहाबाद बैंक में एमसीएलआर दर एक दिन के लिए 7.95 प्रतिशत, एक महीने के लिए 8.05 प्रतिशत, तीन महीने के लिए 8.25 प्रतिशत, 6 माह के लिए 8.30 प्रतिशत, एक साल के लिए 8.45 प्रतिशत, 2 साल के लिए 8.65 प्रतिशत और 3 साल के लिए 8.75 प्रतिशत रहेगी। दोनों बैंकों द्वारा एमसीएलआर में की गई बढ़ोतरी से उन ग्राहकों को कर्ज पर ज्यादा ब्याज चुकाना होगा जिन्होंने इस आधार पर गृह या ऑटो लोन लिया है। नए ग्राहकों को भी बढ़ी हुई दरों पर ही लोन मिलेगा।
अवधि पीएनबी इलाहाबाद बैंक
एक दिन 7.90 7.95
एक माह 8.05 8.05
तीन माह 8.20 8.25
छह माह 8.40 8.30
एक साल 8.45 8.45
दो साल - 8.65
तीन साल 8.60 8.75
पांच साल 8.75 -
नोट : आंकड़े ब्याज दर प्रतिशत में हैं। - का मतलब है इसका ब्योरा उपलब्ध नहीं है।
|