एयरलाइंस कंपनी विस्तारा हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी ग्राहकों को किराए में एक दिन के लिए 75% तक का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर की शुरुआत मंगलवार की आधी रात से होने जा रही है।विस्तारा के पहले गोएयर ने भी अपने टिकटों की कीमतों में कटौती की थी। मॉनसून सेल के तहत गोएयर ने अपने ग्राहकों के लिए टिकटों की शुरुआती कीमत 1299 रुपये तक कर दी है। यह टिकट घरेलू यात्रा के लिए है।
विस्तारा के 75% तक डिस्काउंट वाले ऑफर के अनुसार, यात्री 21 जून से लेकर 27 सितंबर तक यात्रा कर सकते हैं। विस्तारा ने यह जानकारी एक बयान जारी करके दी। विस्तारा का यह ऑफर घरेलू विमान यात्राओं के लिए है। इस सेल में दिल्ली-लखनऊ रूट पर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को 1599 रूपये में अदा करने होंगे। वहीं, दिल्ली-हैदराबाद, दिल्ली-रांची जैसे रूट्स पर कीमत 2199 रुपये और दिल्ली-कोलकाता, दिल्ली-मुंबई रूट पर यात्रा की कीमत 2299 रुपये होगी।
इसी तरह जो यात्री कोलकाता-पोर्ट ब्लेयर की यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें महज 2499 देने होंगे। वहीं, दिल्ली-गोवा के लिए 2799 रुपये खर्च करने होंगे।
|