नयी दिल्ली : रॉयल एनफील्ड की नयी मोटरसाइकल बाजार में आयी है. इसे क्लासिक 500पेगासस नाम दिया गया है. बुधवार को भारत में लांच हुई पेगासस एक लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिल है. इसका मतलब यह कि इसकी गिनी-चुनी यूनिट्स ही बनायी और बेची जायेंगी. इनमें से सिर्फ 250यूनिट्स ही भारत में बिक्री के लिए रखी जायेगी. भारत में क्लासिक 500पेगासस की कीमत (दिल्ली में ऑन रोड) 2.40लाख रखी गयी है. कंपनी ने बाइक में कोई तकनीकी बदलाव ना करते हुए, इसमें कई सारे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ लांच किया है.