नयी दिल्ली : देश के कई हिस्सों में ऑटोमेटेड टेलर मशीनों (एटीएम) और बैंकों में नकदी के संकट पर मचे बवाल के बाद रिजर्व बैंक ने मंगलवार को अपनी सफाई दी है. उसने बयान जारी करते हुए यह साफ किया है कि देश में नकदी की कोई कमी नहीं है और आरबीआई के करंसी चेस्ट्स में पर्याप्त नकदी मौजूद है. इससे पहले सरकार ने भी नकदी संकट पर कहा था कि एकाएक नकदी की मांग बढ़ने से कैश की कमी हुई है, लेकिन उसे कोई परेशानी नहीं होगी. आरबीआई ने बताया कि नोटों को छापने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गयी है.
agency report