जियो पेमेंट बैंक ने बुधवार से अपना बैंकिंग काम शुरू कर दिया। भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी दी। रिलायंस इंडस्ट्रीज उन 11 आवेदकों में से है जिन्हें अगस्त, 2015 में पेमेंट बैंक की स्थापना की सैद्धान्तिक मंजूरी मिली थी। रिजर्व बैंक की अधिसूचना में कहा गया है कि जियो पेमेंट बैंक ने 3 अप्रैल, 2018 से भुगतान बैंक के रूप में परिचालन शुरू कर दिया है। दूरसंचार क्षेत्र की भारती एयरटेल ने नवंबर, 2016 में सबसे पहले पेमेंट बैंक शुरू किया था। पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा प्रवर्तित पेटीएम पेमेंट बैंक ने मई, 2017 और फिनो पेमेंट बैंक ने पिछले साल जून में परिचालन शुरू किया।
जियो ने टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखने के साथ ही अपना आधार बेहद मजबूत बना लिया है। फ्री वॉइस कॉल और डेटा से इसका यूजर बेस काफी बड़ा हो चुका है। कंपनी को पेमेंट बैंकिंग के क्षेत्र में उतर रही है। माना जा रहा है कि पेमेंट बैकिंग में भी मुकाबला दिलचस्प हो सकता है।
|