बंधन बैंक का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और 19 मार्च तक खुला रहेगा। बंधन बैंक ने आईपीओ के लिए 370-375 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। बंधन बैंक की आईपीओ से 4,470 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। वहीं बंधन बैंक ने 65 एंकर इंवेस्टर्स से 1,342 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बंधन बैंक के आईपीओ में 10 फीसदी हिस्सा बिकेगा जिसमें 9.76 करोड़ नए इक्विटी शेयर शामिल हैं। ओएफएस के जरिए 1.4 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। आईपीओ के बाद बंधन बैंक में प्रोमोटर होल्डिंग 89 फीसदी से घटकर 82 फीसदी हो जाएगी।
बंधन बैंक कोलकाता स्थित प्राइवेट सेक्टर बैंक है। बैंक ने 2001 में माइक्रो फाइनेंस कारोबार से शुरुआत की थी और 2015 में बैंकिंग लाइसेंस मिला। अगस्त 2015 से बैंकिंग कारोबार शुरू किया। बंधन बैंक के पास 12 करोड़ ग्राहक हैं और बैंक के पास 98 लाख माइक्रो लोन ग्राहक हैं। बंधन बैंक के पास 21 लाख जनरल बैंकिंग ग्राहक हैं।
|