घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातर छठे दिन भी गिरावट दर्ज की गई। बंबई शेयर बाजार (बीईसई) का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 284 अंक के नुकसान से तीन महीने के निचले स्तर 33,033 अंक पर आ गया।
30 शेयरों वाले सेंसेक्स का यह 7 दिसंबर, 2017 के बाद सबसे निचला बंद स्तर है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 32,991से 33,331अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स में लगातार छह सत्रों में 1413अंक की गिरावट आई है। बुनियादी ढांचा, बिजली, पूंजीगत सामान, पीएसयू, स्वास्थ्य सेवा, बैंकिंग, तेल एवं गैस तथा धातु कंपनियों के शेयर नीचे आए।
शेयर बाजार के विशेषज्ञों ने कहा कि व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार गैरी कोहेन के इस्तीफे के बाद वैश्विक स्तर पर व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका है। इससे वैश्विक बाजारों में गिरावट आई।
|