पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11500 घोटाले के बाद पहली बार खुद बैंक ने एक्शन लिया है. बैंक मैनेजमेंट ने पिछले एक हफ्ते में 18 हजार कर्मचारियों का तबादला कर दिया है. यह ठीक उस वक्त हुआ है जब सीबीआई लगातार बैंक कर्मचारियों को गिरफ्तार कर रही है. अभी तक सीबीआई ने तीन कर्मचारी और बैंक के जनरल मैनेजर को गिरफ्तार किया है. पंजाब नेशनल बैंक ने कल ही बड़े पैमाने पर तबादलों की तैयारी शुरू कर दी थी. ट्रांसफर लिस्ट बुधवार (21 फरवरी) को बाहर आई. केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के ऑर्डर पर बैंक ने कार्रवाई शुरू की है. आपको बता दें कि बैंकिंग फ्रॉड में सीबीआई अब तक मुंबई में पीएनबी ब्रांच से जुड़े करीब 13 अफसरों को गिरफ्तार कर चुकी है. सीवीसी ने मंगलवार को बैंकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी. एडवाइजरी में कहा गया था कि एक ही जगह पर कई सालों तक तैनाती से घोटाले में मदद की आशंका दिखती है. इसमें कहा गया था कि 21 फरवरी तक 3 साल से ज्यादा वक्त से एक ही पोस्ट और ब्रांच में तैनात बैंक अफसर और 5 साल से ज्यादा वक्त से एक ही ब्रांच में काम कर रहे क्लर्कों की लिस्ट बनाई जाए. इसके बाद तबादलों का सिलसिला शुरू होगा.