सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही में बढ़त देखी गई। एशियाई बाजारों के मजबूती का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला। सेंसेक्स 110 अंक बढ़कर 33814 पर खुला। वहीं निफ्टी भी 66 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10426 पर खुला। आज के कारोबार में पीएसयू बैंकों समेत सभी इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 140 अंक यानि 0.6 फीसदी बढ़कर 22064.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 346 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 31220.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 77 अंक यानि 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 10405.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 11 पैसे की कमजोरी के साथ खुला रुपया डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बढ़ती नजर आ रही है और रुपया आज 11 पैसे टूटकर 64.90 के स्तर पर खुला है। रुपये में कल भी भारी गिरावट देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 58 पैसे टूटकर 64.79 के स्तर पर बंद हुआ था।