ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी तीन दिन की यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंचेंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अन्य नेताओं के साथ ताजा क्षेत्रीय और वैश्विक गतिविधियों पर चर्चा करेंगे. ईरान की समाचार एजेंसी ने यह कहा.
ईरान स्टुडेंट्स न्यूज एजेंसी (आईएसएनए) ने कहा, ‘‘ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी 15 फरवरी को भारत आएंगे.’’ प्रमुख द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर मोदी तथा अन्य भारतीय नेताओं के साथ गहन बातचीत के अलावा ईरान के राष्ट्रपति आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) को शनिवार को संबोधित करेंगे. अगस्त 2013 में कार्यभारत संभालने के बाद ईरान के सातवें राष्ट्रपति की यह पहली भारत यात्रा है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न बैठकों के दौरान रूहानी और भारतीय नेता ताजा क्षेत्रीय तथा वैश्विक गतिविधियों पर चर्चा करेंगे और चाबहार बंदरगाह के अंतिम रूप देने तथा उसके उपयोग पर चर्चा करेंगे.
मोदी की 2016 में ईरान यात्रा के दौरान करीब एक दर्जन से अधिक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये थे. भारत और ईरान के बीच मजबूत आर्थिक और वाणिज्यिक संबंध है.
|