बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने आम चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। देश की मुख्य विपक्षी पार्टी ने आम चुनावों के परिणाम को खारिज कर दिया है, जिसके बाद चुनाव आयोग ने अवामी लीग की जीत की घोषणा कर दी है। हालांकि, चुनाव आयोग ने धांधली के आरोपों की जांच भी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख हसीना को फोन कर जीत की बधाई भी दी है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया, 'शेख हसीना जी से बात की और बांग्लादेश आम चुनाव में शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी। आगे के कार्यकाल के लिए उन्हें बहुत शुभकामनाएं।' अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'इस दौरान बांग्लादेश के विकास के लिए और हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए भारत की निरंतर प्रतिबद्धता को दोहराया।'
मीडिया खबरों के मुताबिक, आवामी लीग के नेतृत्व में बने गठबंधन ने 300 में से 266 सीटों पर जबरदस्त जीत दर्ज की है।
|