धनबाद- एक तरफ जहाँ पूरा देश कोरोना इफेक्ट से जूझ रहा है,वहीँ सरकार के निर्देशानुसार लॉक डाउन लागू है। ऐसे में समाज का एक तबका जिनके साथ भुखमरी की स्थिति बन चुकी है। अपने घरों को छोड़ रोजगार के लिए अन्य प्रदेश में जाने वाले मजदूर,असहाय लोग और खासकर अत्यंत गरीबी में जीने वाले लोग मुख्य रूप से सभी क्षेत्रों में मिलेंगे। उन्ही की समस्या को ध्यान में रखते हुए झारखण्ड सरकार की पहल पर सूबे के सभी थानों में सामुदायिक रसोईया सन्चालित किया जा रहा है।
आज बाघमारा के कतरास थाना द्वारा संचालित होनेवाला सामुदायिक रसोईया का विधिवत शुभारंभ धनबाद पुलिस कप्तान किशोर कौशल ने कीया मौके पर धनबाद सीटी एसपी आर राजकुमार,ग्रामीण एसपी अमित रेणु भी मौजूद रहे।
सामुदायिक रसोईया की जानकारी देते हुए एसएसपी ने कहा कि इस इलाके में ऐसे लोग जो लॉक डाउन के बाद भूखे रहने को विवश हैं उन्हें इसका लाभ मिलेगा,ताकि इस विकट परिस्थितियों में भी अपनों से बिछड़े लोग अकेले न रहें,उनकी भूख मिटाई जा सके। वहीँ आमजनों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील भी की गई।
-किशोर कौशल (एसएसपी,धनबाद)
|