पीएम मोदी - फोटो : twitter
सिंगापुर दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पहले भारत-सिंगापुर हैकाथन के विजेताओं को सम्मानित किया। इस हैकाथन का आयोजन सिंगापुर के नान्यांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने किया था। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि पहले भारत-सिंगापुर हैकाथन में जीतने वाले नवोन्मेषियों से मिलकर खुशी हुई। उन्होंने अपने गहन कार्यों के बारे में चर्चा की। मैं उनके उत्साह और विश्व के समक्ष उपस्थित चुनौतियों का समाधान खोजने की उनकी प्रतिबद्धता से प्रभावित हुआ। इस हैकाथन में दोनों देशों के 20-20दलों ने भाग लिया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-सिंगापुर हैकाथन के विजेता दलों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। इस बात को लेकर सिंगापुर के प्रधानमंत्री की जून 2018में भारत यात्रा के दौरान सहमति बनी थी।
रवीश कुमार के ट्वीट http://twitter.com/MEAIndia/status/1062900976384757760
|