सिंगापुर में पीएम मोदी - फोटो : twitter
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगापुर दौरे का गुरुवार को दूसरा दिन है। इस मौके पर वह आसियान-भारत इनफॉर्मल ब्रेकफास्ट समिट में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भारत-सिंगापुर हैकाथन 2018के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इंटरनेशनल कैडिट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत सिंगापुर पहुंचे नेशनल कैडेट कॉप्स के 20कैडेट्स से भी पीएम मोदी ने मुलाकात की। इससे पहले बुधवार को उन्होंने तीसरे सिंगापुर फिटनेस फेस्टिवल को संबोधित किया था। ऐसा करने वाले वह पहले राष्ट्राध्यक्ष हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस से भी मुलाकात की थी। दोनों के बीच आतंकवाद, रक्षा उपकरण समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई।
पीएम ने भारत, श्रीलंका और ब्रिटेन के सॉफ्टवेयर डिवेलपर्स द्वारा निर्मित एपीआईएक्स (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस एक्सचेंज) बैंकिंग टेक्नोलॉजी भी लांच की। इस तकनीक को अमेरिका में विकसित किया गया है। इस टैक्नोलॉजी का उद्देश्य 10आसियान देशों समते दुनिया के 23देशों में रहने वाले 2अरब ग्रामीणों को जोड़ना है। ये ऐसे लोगो होंगे जिनके पास खुद का बैंक अकाउंट नहीं है।
फोटो http://twitter.com/MEAIndia/status/1062671359644336128
|