काबुल में हो रही धर्मगुरुओं की शांति सभा में आत्मघाती हमला किया गया है। इस हमले में 12लोगों की मौत होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक इस शांति सभा में दो हजार से भी ज्यादा मौलवी और धर्म गुरू मौजूद थे। ये सभा आतंकवाद के खिलाफ और शांति स्थापित करने के संदेश के साथ की गई थी। माना जा रहा है कि इस हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ सकती है। ये हमला इस सभा को बाधिक करने के लिए किया गया है। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए एक हमलावर ने टेंट के पास खड़े होकर खुद को उड़ा लिया। हमले के बाद अफगान उलेमा काउंसिल ने एक फतवा जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि इस्लामिक कानून के अंतर्गत आत्मघाती हमले हराम हैं। इस काउंसिल में मौलवी के साथ-साथ विद्वान, धर्म और कानून से जुड़े लोग भी शामिल हैं।
फतवा जारी करने के साथ-साथ काउंसिल ने तालिबान-अफगान सरकार की सेना और अन्य आतंकवादियों से लड़ाई रोकने की अपील की है। इसके साथ ही दोनों ही पक्षों के बीच एक शांति वार्ता का आह्वान किया है।
|