ओमान में बोले मैं चायवाला, चाय से भी कम कीमत पर दिया हेल्थ इंश्योरेंस:PM मोदी

Date: 11-02-2018
740

तीन खाड़ी देशों की चार दिवसीय यात्रा पर निकले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (11 फरवरी) को ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे हैं। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 25,000 भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। पीएम के स्टेज पर पहुंचते ही भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी के साथ मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने ओमान में पहली बार 6 भाषाओं में भारतीय समुदाय के लोगों से नमस्कार करके भारत माता की जय के नारे लगवाए। 
पीएम ने अपने संबोधन में भारतीय समुदाय के लोगों से कहा कि एक लंबे अर्से से मेरा आप लोगों से मिलने का मन कर रहा था पर वो अवसर आज आया है। उन्होंने कहा कि मैं सबको विश्वास दिलाता हूं कि भारत के लिए जो सपने आप देख रहें, मैं उन सबको पूरा करूंगा। 
 आज विदेश में रहने वाले हर भारतीय में यह विश्वास आया है कि अगर वह संकट में फंसा तो भारत सरकार उसे वापस ले जाएगी। देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक लड़ाई चल रही है। पिछले एक साल में करीब एक पहले की सरकार के मुकाबले सारे काम दो-तीन गुना रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं। पहले एविएशन पॉलिसी नहीं थी, जिसे मोदी सरकार ने बनाया है।  आज देश में साढ़े चार सौ हवाई जहाज कार्यरत हैं। 70 साल की यात्रा में सिर्फ 450 हवाई जहाज और एक साल में नौ सौ हवाई जहाजों का ऑर्डर दिया गया है।डायरेक्ट ट्रांसफर से हमने गरीबों का 57 हजार करोड़ रुपये बचाया है। हमारी नीति है कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज में चल सके। देश में नया विश्वास पैदा हुआ है, उसने नई आशा को जन्म दिया है। देश ने जिस उम्मीद के साथ मुझे बैठाया है, मैं उस उम्मीद को खरोंच नहीं आने दूंगा। घोटाले की लंबी लिस्ट की वजह से देश को नुकसान पहुंचा है। भारत में आज एक या दो दिन में पासपोर्ट बन जाते हैं। पीएम ने कहा कि हिंदुस्तान के लोग जो ठान लेते हैं वो करके ही दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं चाय वाला हूं, जानता हूं कि 90 पैसे में चाय भी नहीं मिलती है लेकिन सरकार ने 5 लाख रुपये की हेल्थ बीमा योजना दी है। हिंदुस्तान के अखबारों ने हमारी हेल्थ बीमा योजना को मोदी केयर का नाम दिया है। बजट में हमने एक ऐसी योजना का ऐलानकिया जो पूरी दुनिया का ध्यान खींच रही है। सरकार पूरे देश में अंधेरे में रह रहे घरों में मुक्त बिजली देने का काम रही है। बदले हुए भारत में अब सरकार घर पर जाकर गरीब को गैस कनेक्शन दे रही है। 
सरकार तो वही है लोग वही हैं, वही फाइल है, वही बाबू हैं लेकिन नतीजे कुछ और आ रहे हैं। हम अनावश्यक कानूनों को खत्म करके व्यवस्था में सुधार ला रहे हैं। 
पीएम मोदी ने कहा कि आज अपने सामने, मैं मिनी इंडिया को देख रहा हूं। देश के अलग-अलग कोनों से आए भारतीय, अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले भारतीय, एक भव्य तस्वीर का निर्माण कर रहे हैं। 
सवा सौ करोड़ देशवासियों को लेकर आज भारत न्यू इंडिया के सपनों के लिए आगे बढ़ रहा है। हालातों से हार नहीं मानना हमारा जज्बा है। रास्ता कितना भी कठिन हो, हालात कितने भी मुश्किल हों, लेकिन हम हार नहीं मानते हैं। भारत आज भी पूरी बुलंदी के साथ आगे बढ़ रहा है। हम अपने रीति-रिवाज और परंपरा के साथ दूसरी की संस्कृति का भी पूरा सम्मान करते हैं। हम पूरे विश्व को एक परिवार मानकर चलने वाले लोग हैं। ओमान के सुल्तान को शुभकामनाएं दी हैं। मुझे खुशी है कि ओमान सरकार आपके हुनर का सम्मान करती है। ओमान में रहने वाले करीब 8 लाख भारतीयों ने यहां के विकास में अपना योगदान दिया है। भारत की तरक्की को आज पूरी दुनिया सलाम कर रही है। ओमान खाड़ी देशों में सबसे निकटतम भारत का पड़ोसी है। ओमान के साथ भारत के रिश्तों में एक नयी ऊर्जा आयी है। खाड़ी देशों की रूचि लगातार भारत की ओर बढ़ती चली जा रही है। बता दें कि पीएम मोदी का यह पहला ओमान दौरान है। यहां करीब 8 लाख भारतीय रहते हैं। ओमान की कुल आबादी 44 लाख के आसपास है जिनमें 20 फीसदी तादाद भारतीयों की है।

More News

national news in hindi
कोरोना वायरस अमेरिका में सबसे भयावह रूप लिया हुआ है, बीते 24 घंटों में 1433 की मौत
तिथि : 21/04/2020
national news in hindi
बांग्ला देश चुनाव में शेख हसीना की जबरदस्तन जीत, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
तिथि : 31/12/2018
national news in hindi
सार्क बैठक के लिए पीएम मोदी को न्योता देंगे पाकिस्तानी पीएम इमरान
तिथि : 27/11/2018
national news in hindi
नासा ने रचा इतिहास, मंगल की सतह पर उतरा रोबोटिक ‘इनसाइट लेंडर’
तिथि : 27/11/2018
national news in hindi
सिंगापुरः पीएम मोदी ने पहले भारत-सिंगापुर हैकाथन के विजेताओं को किया सम्मानित
तिथि :
national news in hindi
सिंगापुर: आसियान-भारत इनफॉर्मल ब्रेकफास्ट समिट में शामिल हुए पीएम मोदी
तिथि : 15/11/2018
national news in hindi
आतंकवादी हमले के सभी सुराग एक ही देश की ओर करते हैं इशारा : पीएम मोदी
तिथि : 14/11/2018
national news in hindi
हमें आपका देश पसंद है, प्रधानमंत्री मोदी का मैं बहुत सम्मान करता हूं- ट्रंप
तिथि : 14/11/2018
national news in hindi
अफगानिस्तानः काबुल में आत्मघाती विस्फोट में 48 लोगों की मौत
तिथि : 15/08/2018 Agency news
national news in hindi
काबुल: धर्मगुरुओं की शांति सभा में आत्मघाती हमला, 12 लोगों की मौत
तिथि : 04/06/2018 News Agency