भ्रष्टाचार मामले में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी पार्टी बीएनपी की मुखिया खालिदा जिया को कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है. यह मामला जिया अनाथालय न्यास में भ्रष्टाचार का है. ख़ालिदा पर इस मामले में 2008 में केस दर्ज हुआ था. फैसले के बाद पूरे बांग्लादेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.बांग्लादेश में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं, द्विपक्षीय संबंधों के मद्देनज़र भारत की भी इस मामले पर नज़र बनी रहेगी. बांग्लादेश की राजनीति पर इस फैसले का बड़ा असर पड़ सकता है. क्योंकि खालिदा को दो साल से अधिक तक की सज़ा होने के बाद वह अगले चुनावों में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. जिसका सीधा फायदा शेख हसीना की पार्टी को मिलेगा.फैसले से पहले खालिदा जिया ने कहा कि वह किसी भी तरह के आदेश के लिए तैयार हैं. मुझे जेल की धमकियां देना बिल्कुल बेकार है, मैं झुकने वाली नहीं हूं. उन्होंने कहा कि मैं लोगों के हक में अपनी आवाज़ को बुलंद करती रहूंगी.
|