जकार्ता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया के नागरिकों के लिए 30दिनों के नि:शुल्क वीजा की बुधवार को घोषणा की तथा भारतवंशियों को आमंत्रित किया कि वे अपने मूल देश में आकर नये भारतको महसूस करें.इंडोनेशिया की राजधानी स्थित जकार्ता सम्मेलन केंद्र में भारतवंशियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, हमारे देशों के नामों में न केवल साम्यता है, बल्कि भारत इंडोनेशिया मित्रता में भी एक विशिष्ट साम्य है. उन्होंने कहा, हम इंडोनेशिया के नागरिकों को 30दिन तक की यात्राा के लिए नि:शुल्क वीजा प्रदान करेंगे. मोदी ने इस अवसर पर कहा, आप में से कई भारत कभी नहीं आये हैं. मैं आपको अगले वर्ष प्रयाग में कुंभ के अवसर पर आमंत्रित करता हूं. कुंभ मेला विश्व का ऐसा विशाल आयोजन है जिसमें सबसे अधिक लोग एकत्र होते हैं. पूर्ववर्ती सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के रूप में उनकी पहली प्राथमिकता देश को भ्रष्टाचार मुक्त कराने, नागरिक केंद्रित और विकासोन्मुखी बनाना था.
|