गिरिडीह : अफगानिस्तान में अगवा सात भारतीयों में चार मजदूरों का संबंध झारखंड से हैं. बताया जा रहा है कि झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा निवासी प्रकाश महतो व प्रसादी महतो, महुरी के हुलास महतो व हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के बेडम के काली महतो भी अपहृत लोगों में शामिल है.
बता दें कि रविवार को अफगानिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने सात भारतीयों को अगवा कर लिया है. ये सभी प्राइवेट कंपनी केइसी में काम करते हैं. अफगानिस्तान में रह रहे बगोदर के गोरहर निवासी किशुन महतो ने सूचना दी है कि भारत के जिन सात लोगों को अगवा किया गया है उसमें झारखंड के चार लोगों के साथ-साथ केरल के दो और बिहार के एक व्यक्ति भी शामिल है. अगवा करके अपहृतों को कहां रखा गया है, इसकी जानकारी अब तक उन्हें नही मिल पाई है.
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी ने भारत के नवनियुक्त राजदूत विनय कुमार को आश्वासन दिया कि अफगान सुरक्षा बल अपहृत सात भारतीय इंजीनियरों की सुरक्षा और सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने में कोई कोर -कसर नहीं छोड़ेंगे. हथियारबंद तलिबान लड़ाकों ने उत्तरी बगलान प्रांत से सात भारतीय इंजीनियरों का रविवार को अपहरण कर लिया था
भारतीय राजदूत के साथ मुलाकात के दौरान रब्बानी ने भारतीय नागरिकों के अपहरण पर दुख जताते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा और सुरक्षित रिहाई के लिए अफगान बल कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखेंगे. आरपीजी समूह के केईसी इंटरनेशनल में कार्यरत सात भारतीय नागरिकों के अपहरण को लेकर रब्बानी ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी फोन पर बातचीत की.
|