सीरिया की राजधानी दमिश्क पर शनिवार तड़के 100से भी ज्यादा मिसाइलों से हमला किया गया। सीरिया के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई में अमेरिका के साथ फ्रांस और ब्रिटेन भी शामिल हैं। अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने इस हमले को केमिकल अटैक के खिलाफ उठाया गया कदम बताया है। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने हमलों को नाकाम करने का दावा करते हुए कहा कि हमलावर हारेंगे। रूस, ईरान ने हमले का विरोध किया है, जबकि जर्मनी, कनाडा और नाटो ने समर्थन किया है। रूस ने अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को चेतावनी दी है। अमेरिका में रूस के राजदूत अनातोली अंतानोव ने बयान जारी कर कहा कि ऐसे हमलों का जवाब दिया जाएगा। हालांकि इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर इस हमले को कामयाब बताया और कहा कि, मिशन पूरा हुआ।
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया कि, बीती रात अच्छी तरह से एयर स्ट्राइक हुआ। फ्रांस और यूके का साथ देने के लिए शुक्रिया। इससे बेहरत परिणाम नहीं हो सकता। मिशन पूरा हुआ।
|