वाशिंगटन। अमेरिका के दौरे पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ा है। वहां जांच के लिए उनके पकड़े उतरवा दिए गए। अमेरिका प्रशासन के इस हरकत से पाकिस्तानियों में आक्रोश है। पाकिस्तान चैनलों ने इससे जुड़े वीडियो प्रमुखता से दिखाया है।
वीडियो में जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर पाकिस्तान के पीएम को आम नागरिकों की तरह कपड़े उतारकर चेकिंग करवाते हुए देखा जा रहा है। यह मामला उस समय आया है जब ट्रंप सरकार पाकिस्तान पर वीजा बैन लगाने पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान सरकार के अधिकारियों पर अन्य तरह की पाबंदियां लगाई जा सकती है।
बताया जा रहा है कि पीएम अब्बासी पिछले हफ्ते अपनी बीमार बहन से मिलने के लिए निजी दौरे पर अमेरिका गए थे। इस दौरान वे अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस से भी मिले। पाक मीडिया का मानना है कि निजी दौरे पर भी किसी देश के प्रधानमंत्री की इस तरह की चेकिंग होना देश की बेइज्जती है।
पाकिस्तानी मीडिया का मानना है कि देश के पीएम के पास डिप्लोमैटिक पासपोर्ट है। ऐसे में निजी दौरे जैसी कोई चीज नहीं होती है। पाक पीएम की चेकिंग से ठीक पहले अमेरिका ने सात पाकिस्तानी कंपनियों को परमाणु व्यापार के शक में बैन कर दिया था। कहा जा रहा है कि अमेरिका पाकिस्तानी सरकार पर वीजा बैन समेत तमाम प्रतिबंध लगाने जा रहा है।
|