बीजिंग। चीन ने आखिरकार नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन और अपने राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। मीडिया की ओर से से दोनों की मुलाकात की फोटोग्राफ्स भी जारी की गई है। किम ने जिनपिंग से मुलाकात में वादा किया है कि वह कोरियन प्रायद्वीप में परमाणु परीक्षणों को आगे नहीं बढ़ाएंगे। चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ की ओर से पिछले दो दिनों से आ रही उन खबरों पर आधिकारिक बयान दिया है जिसमें किम जोंग उन के बीजिंग में होने की बातें कहीं जा रही थीं। आपको बता दें कि साल 2011 में सत्ता संभालने के बाद किम पहली बार नॉर्थ कोरिया से बाहर गए थे।
शिन्हुआ की ओर से कहा गया है कि किम रविवार से बुधवार तक चीन के अनाधिकारिक दौरे पर थे। शिन्हुआ की ओर से कहा गया है कि किम ने जिनपिंग को भरोसा दिलाया है कि कोरियाई प्रायद्वीप में अब हालात बेहतर होंगे और उनके देश की ओर से बातचीत के जरिए तनाव कम करने की कोशिशें की जाएंगी। शिन्हुआ के मुताबिक किम ने जिनपिंग से कहा है, 'यह हमारा स्थिर मत है कि हम कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से आजाद कराएंग और स्वर्गीय पूर्व राष्ट्रपति किम II-सुंग और पूर्व जनरल सेक्रेटरी किम जोंग इल की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाएंगे।'
|