फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को फ्रांस पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में लिया। उनसे 2007 के चुनाव प्रचार के दौरान लीबिया के शासक मुअम्मर गद्दाफी से कथित तौर पर नोटों से भरे सूटकेस मिलने के आरोपों को लेकर पूछताछ की गई।पूछताछ से करीबी तौर पर जुड़े सूत्र ने बताया कि सरकोजी को मंगलवार सुबह हिरासत में लिया गया। भ्रष्टाचार, धनशोधन और कर चोरी की जांच के विशेषज्ञ उनसे पेरिस के उपनगरीय शहर नानतेरे स्थित उनके कार्यालय में पूछताछ कर रहे हैं। सरकोजी हाल-फिलहाल तक इस मामले में पूछताछ संबंधी सम्मन का जवाब देने से इनकार करते करते रहे थे। सूत्र ने बताया कि सरकोजी के राष्ट्रपति रहने के दौरान मंत्री रहे ब्रिस होर्तफीक्स से भी जांच के तहत मंगलवार को पूछताछ की गई। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में फ्रांसीसी मूल के लीबियाई कारोबारी जैद तकीदीन ने लीबिया के नेता से मिले नोटों से भरा तीन सूटकेस सरकोजी के चुनाव प्रचार के लिए चंदे के तौर पर देने की बात स्वीकारी थी।