समय न्यूज़ 24 डेस्क धनबाद
आज शाम कला निकेतन, नाट्य संस्था के द्वारा भूलीनगर, बी बलाक, सामुदायिक भवन में आयोजित नाटक कोठे की दुल्हन का मंचन किया गया, जिसमें परिपक्व एवं प्रशिक्षित कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी गई। पूरे हाल में नाटक के दौरान सभी उपस्थित दर्शकों ने इसका अवलोकन किया और मनमोहक दृश्य देख कर तालियाँ बजाते रहे। साथ ही इस नाटक के माध्यम से समाज में नारी के जीवन चरित्र का भी प्रदर्शन किया गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ आयोजन के मुख्य अतिथि चित्रांश अमितेश सहाय ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सभी मंचासीन अतिथियों का पुष्प माला, अंगवस्त्र एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। अमितेश सहाय ने कला निकेतन के निदेशक चित्रांश वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा को भविष्य में अपने तरफ से भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमोद सिन्हा, संजय बख्शी, सुरेश श्रीवास्तव, चंद्र भूषण प्रसाद, प्रमोद लाला, राकेश सिन्हा, मनीष श्रीवास्तव तथा अन्य लोग उपस्थित थे।
|