दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टीम इंडिया ने 26 साल में पहली बार वनडे सीरीज जीतने का कारनामा कर दिखाया है. 1992 में पहली बार अफ्रीका जाने वाली टीम इंडिया को तब से लेकर अब तक पहली सीरीज जीत की तलाश थी. छह मैचों की सीरीज के पांचवें मैच में ही टीम इंडिया ने अफ्रीका को 73 रनों से हराकर ये ऐतिहासिक जीत हासिल की. भारतीय क्रिकेट टीम ने आज सेंट जॉर्ज पार्क मैदान पर खेले गए पांचवें वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज पर 4-1 से जीत लिया। भारत ने इस मैच में सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में बल्लेबाजी करने आई मेजबान टीम 42.2 ओवर में 201 रन पर ऑल-आउट हो गई।भारत ने यह मैच 73 रन से जीत लिया।
भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की 115 रनों की पारी खेली तो वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। रोहित के अलावा बल्लेबाजी में विराट कोहली ने 36, शिखर धवन ने 34, श्रेयस अय्यर ने 30 रनों की पारियां खेली।
|