SN 24 कुमारधुबी।जब पूरा विश्व कोरोना के कहर से जूझ रहा है उस दौर में खुशी देने वाली खबर आई है। धनबाद जिले के एग्यारकुण्ड प्रखण्ड के शिबलीबाड़ी(कुमारधुबी) रहमत नगर निवासी मो.इरफान करीम के बेटे मोहम्मद सादिक अनवर ने देश के साथ साथ अपने गाँव का भी नाम रोशन किया है।कोरोना के स्थिर रहने के कारण ही ताइवान सरकार ने मंजूरी दी और मैदान ने उतरने से पहले सभी खिलाड़ियों की ट्रैवल हिस्ट्री, उनकी थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच के बाद ही मैदान में उतरने दिया जाता है! ताइवान क्रिकेट और स्पोर्ट्स टाइगर की संयुक्त मेजबानी में वे ताइवान मे चल रहे पहले टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट लीग में शानदार खेल के बदौलत देश का गौरव बढ़ाया है।।सादिक फोरमोसा क्रिकेट क्लब(एफ सी सी) की तरफ से खेलते हुए अभी 3 मैचों में अपने खेल प्रतिभा की बदौलत 3 मैचों में जीत दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।उन्होंने पाकिस्तान(पी सी सी टी) टीम के खिलाफ़ मैच में 2 ओवर में 05 रन देकर 4 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने और अभी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर बने हुए हैं!
सादिक अनवर ने अपने देशवासियों से ये अपील की है कि चीन(वुहान) से मात्र 300 किमी. होने के बाद भी ताइवान में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या मात्रा 436 है और ये आंकड़ा यहीं रुक गया है क्योंकि यहां के लोग सरकार की बातों को मानते हैं और उनके अनुसार ही क्वारंटाइन में रहते हैं! वे हमेशा मास्क लगाकर कर साथ मे एक सेनिटाइजर की बोतल रखते हैं और अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहे हैं और निजी वाहनों का ज्यादा उपयोग करते हैं। इसीलिए यहां संक्रमण बहुत ही कम है।अपने देशवासियों को भी उन्होंने सरकार द्वारा जारी किए आदेशों को मानने के लिए कहा है और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील की है।
|