समय न्यूज़ 24 डेस्क :- आगामी 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI ने बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत कोई अभ्यास मैच नहीं खेलेगा। क्योंकि बुधवार को ही भारत की इंग्लैंड के खिलाफ तीन दिन की वनडे सीरीज सम्पन्न हुई है। जिसमें टीम इंडिया ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की। भारत को 15 फरवरी को दुबई पहुंचना है। वहीं अभ्यास मैच 14 से 17 फरवरी के बीच खेले जायेंगे।
यहां याद दिला दें कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में होगा। लेकिन भारत अपने सारे मैच दुबई में खेलेगा। टीम इंडिया इस लीग का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। वहीं सबसे रोमांचक मुकाबला इंडिया vsपाकिस्तान 23 फरवरी को खेला जायेगा।
|