ऐसे करें प्यार और दोस्ती का इजहार, पूरा हफ्ता है आपके लिए खास

Date: 08-02-2018
839

यूं तो प्रेम के इजहार को किसी दिन की बंदिश में नहीं रखा जा सकता, फिर भी हर किसी को खासकर युवाओं को सालभर वैलेंटाइन वीक का बेसब्री से इंतजार रहता है। बुधवार को रोज डे के साथ इसका आगाज हो गया है। ये दिन है अपने खास को लाल, गुलाबी और पीले रंग के गुलाब देकर प्यार व दोस्ती के इजहार करने का।संत वैलेंटाइन के नाम से हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन हर प्रेमी अपने प्रियजन से प्रेम का इजहार करता है। लेकिन अब वैलेंटाइन सिर्फ एक दिन तक सीमित नहीं रह गया है। युवा सप्ताह भर प्रेम का इजहार करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं।वैलेंटाइन वीक की शुरुआत दोस्ती और गुलाब के साथ की जाती है। गुलाब व चॉकलेट से होते हुआ प्यार का यह सप्ताह वैलेंटाइन डे पर समाप्त होता है।दुनियाभर में गुलाब प्यार और सच्चाई का प्रतीक माना जाता है। यह न केवल किसी के दिल में प्यार पैदा करता है बल्कि दिलों की नफरत को भी मिटा देता है। लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता है। पीला गुलाब देकर दोस्ती का हाथ बढ़ाया जाता है। सफेद गुलाब दो दिलों के बीच कड़वाहट दूर करता है।रोज डे को लेकर राजधानी के युवाओं में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। बाजार में गुलाब के फूल पहले से ही बुक हो चुके हैं। इसके अलावा कार्ड्स की शॉपस पर भी युवाओं की भीड़ लगी रही।हर दिन है खास
7 फरवरी- रोज डे: इस दिन युवा प्रियजनों को गुलाब का फूल देते हैं। लाल गुलाब प्रेम का प्रतीक माना जाता है और पीला दोस्ती का।
8 फरवरी- प्रपोज डे: इस दिन युवा जिन्हें पसंद करते हैं उनके साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाते और भावनाओं का इजहार करते हैं।
9 फरवरी- चॉकलेट डे: इस दिन युवा चॉकलेट देकर अपनी दोस्ती में चॉकलेट की मिठास घोलते हैं।

10 फरवरी- टेडी डे: प्यार एक कोमल एहसास है। युवा इस दिन एक-दूसरे को टेडी देकर इसका इजहार करते हैं।
11 फरवरी- प्रॉमिस डे: इस दिन युवा एक दूसरे से प्यार और दोस्ती के रिश्ते को जीवन भर निभाने का वादा करते हैं।
12 फरवरी- हग डे: युवा एक-दूसरे को गले लगाकर प्यार की भावनाओं को बयां करते हैं।

13 फरवरी-किस डे: इस दिन युवा प्रियजन के प्रति प्यार के साथ सम्मान का भी इजहार करते हैं।
14 फरवरी- वैलेंटाइन डे: यह वह दिन है जब अपने के प्रति युवा अपने खास जज्बातों को जाहिर करता है।

More News

national news in hindi
35 करोड़ की यह बाइक, दुनिया में सिर्फ 9 लोगों के पास
तिथि : 14/11/2018
national news in hindi
बिना मोजे के जूते पहनने से हो सकता है पैरों में संक्रमण का खतरा,
तिथि : 04/04/2018
national news in hindi
कुछ इस तरह चुनें अपनी शादी का लहंगा
तिथि : 19/03/2018
national news in hindi
त्वचा से हेयर कलर छुड़ाने के ये हैं आसान टिप्स
तिथि : 19/03/2018
national news in hindi
प्लास्टिक स्ट्रॉ से पीते हैं सॉफ्ट ड्रिंक तो हो जाएं सावधान, वरना खतरनाक होगी बीमारी
तिथि : 17/02/2018
national news in hindi
RBI के एक्स गर्वनर की ये 10 बातें जिंदगी में उतार लो, करोड़पति बन सकते हो
तिथि : 15/02/2018
national news in hindi
शरीर के इस हिस्से में अचानक होने लगे दर्द तो न करें नजरअंदाज, पड़ सकता है महंगा
तिथि : 15/02/2018