विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग ने डिग्री सेमेस्टर छह का रिजल्ट जारी कर दिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को बीबीएमकेयू के माध्यम से विभावि को ज्ञापन सौंपा है। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि काफी संख्या में छात्रों को इंटरनल परीक्षा देने के बाद भी मार्क्स नहीं दिया गया है। ऐसे छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया है।
छात्रो की समस्या को देखते हुए जिला संयोजक सूरज सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिनोवा भावे विश्वविद्यालय हमेशा छात्रों को प्रताड़ित कर रहा है। समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो विवि का घेराव किया जाएगा। मौके पर भागीरथ दास , अमन अभिषेक, विक्की चंद्रवंशी, रोहित सिंह, कुंदन कौशिक ,आकाश सिंह, मुरलीधर सिंह, सोनू कुमार, नीरज तिवारी, समरेश सिंह, कन्हाई रजवार, धीरज सिंह, अभिजीत कुमार, अभिषेक पांडे समेत अन्य मौजूद थे।
|