एससी/एसटी एक्ट को कमजोर करने के खिलाफ सोमवार को बुलाए गए भारत बंद के दौरान समर्थकों ने खूब उत्पात मचाया।पूर्वी सिंहभूम जिले के पलाशबनी के पास एनएच-33 पर आंदोलनकारियों ने सुबह एक ट्रक को जला दिया। इसके कारण दो किमी तक जाम लग गया। उधर, आजसू समर्थकों ने मुसाबनी-बागजाता मुख्य सड़क को जाम कर दिया है, जिससे बागजाता से यूरेनियम अयस्क ढुलाई पूरी तरह ठप हो गई है। जगह-जगह सड़कों पर टायर जलाकर विरोध जताया गया। कोल्हान शहरी इलाकों में बंद का ज्यादा असर नहीं है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में बसें नहीं चलने से लोगों को परेशानी हो रही है। इधर, जमशेदपुर के मानगो बस स्टैंड में लंबी दूरी की बसें खड़ी रहीं, पर यात्री नहीं मिले।
|