धनबाद: शाहबाज नदीम का चयन भारतीय टी-20 टीम के लिए किया गया है. इसी के साथ ही नदीम के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत हो गई है. नदीम के इंडिया टीम में चयन पर डीसीए के अध्यक्ष मनोज सिंह, महासचिव विनय सिंह, वरीय उपाध्यक्ष उत्तम विश्वास, उपाध्यक्ष संजीव झा, मनोज सिंह, बाला शंकर झा, ललित जग्नानी, रत्नेश कुमार व एसए रहमान ने बधाई दी है.
क्रिकेटर शाहबाज नदीम ने धनबाद से क्रिकेट की शुरुआत की. वह रिटायर्ड डीएसपी जावेद महमूद के पुत्र हैं और झरिया की रहनेवाली शमन परवीन उनकी पत्नी है. पहली बार उन्हें 11 साल की उम्र में इंडिगो क्लब में खेलने का मौका मिला. नदीम ने लिस्ट ए में चार सौ विकेट लिए हैं. साथ ही बीसीसीआई ने उन्हें दो बार बेस्ट बॉलर के अवार्ड से नवाजा है. नदीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए दस ओवर में चार मेडन और दस रन देकर आठ विकेट हासिल किए थे और लिस्ट एक्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इससे पहले यह रिकॉर्ड बाएं हाथ का स्पिनर राहुल संघवी के नाम था.शुक्रवार की देर रात को बीसीसीआई ने वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरिज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी. जिसमें शहबाज नदीम को वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 सीरिज में जगह दी गई है.
यहाँ देखे टी-20 के खिलाडियों के नाम http://twitter.com/BCCI/status/1055868038296199168
|