भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने टी-20 मुकाबले के दौरान इंग्लैंड में धमाकेदार पारी खेली है. 22 साल की मंधाना ने महिला टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक जमाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.मंधाना ने इंग्लैंड की वुमंस क्रिकेट सुपर लीग (Kia Super League- KSL) में 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया. इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 2005 में भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में इतने ही गेंदों में फिफ्टी लगाई थी.