भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी और बाद में गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 86रनों से हरा दिया। 323रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पारी की अंतिम बॉल पर 236रन बनाकर ऑल आउट हो गई।इस तहर इंग्लैंड ने सीरीज में 1-1से बराबरी हासिल कर ली है। जो रूट को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को ओपनर रोहित शर्मा 15व शिखर धवन 36ने बेहतर शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2ओवर में 49रन जोड़ लिए थे, लेकिन उसी स्कोर पर मार्क वुड ने रोहित शर्मा को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके कुछ देर बाद ही डेविड वैली ने धवन को स्टोक्स के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी पर आए केएल राहुल खाता भी नहीं खोल सके और प्लंकेट की बॉल पर बटलर को कैच थमा बैठे। यहां से कप्तान विराट कोहली 45व सुरेश रैना 46ने टीम के स्कोर को आगे बढ्या। दोनों ने 80रनों की साझेदारी कर टीम को मैच में बनाए रखा था, लेकिन उसी दौरान मोइन अली ने पहले कोहली को तथा कुछ देर बाद आदिल राशिद ने रैना को आउट कर टीम इंडिया को दो बड़े झटके दे दिया।
इसके बाद टीम इंडिया मैच से बाहर हो गई। हालांकि बाद में महेन्द्रसिंह धोनी ने 37ने टीम के हार के अंतर को कम करने का प्रयास किया, लेकिन धोनी व पंड्या 21के आउट होने के बाद टीम की जीत के उम्मीदें खत्म हो गई और अंतिम बॉल पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से प्लंकेट ने सर्वाधिक 4, आदिल राशिद व वैली ने 2-2तथा वुड व मोइन अली ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मेजबान इंग्लैंड ने जो रूट के शतक नाबाद 113, मोर्गन 53, डेविड वैली 50, जेसन रॉय 40व बेयरेस्टो 38की पारियों की बदौलत निर्धारित ओवर में 7विकेट के नुकसान पर 322रन का स्कोर खड़ा किया था। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3तथा चहल, उमेश यादव व पंड्या ने एक-एक विकेट लिया।
|