आईपीएल के 11वें संस्करण के 30वे मुकाबले में सोमवार को पुणे के स्टेडियम में जीत की उम्मीद के साथ उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम पर धोनी ब्रिगेड भारी पड़ी। सीएसके ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर दिल्ली डेयर डेविल्स को 13रन से मात दी। 212रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली 20ओवर में पांच विकेट खोकर 198ही बना सकी। दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत द्वारा 45गेंदों पर बनाए 79रन और विजय शंकर द्वारा 31गेंदों पर खेली गई 54रनों की नाबाद पारी भी दिल्ली को जीत नहीं दिला सकी। चेन्नई के गेंदबाजों के सामने शुरुआती बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके। दस ओवर निकलने के बाद ऋषभ पंत ने हाथ खोले, लेकिन 18ओवर में लुंगी नगिदी ने पंत को पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद आखिरी ओवरों में विजय शंकर ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अंत में रन ज्यादा रह गए और गेंदें कम पड़ गई।
इससे पहले दिल्ली डेयर डेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटसन की धुआधार बल्लेबाजी ने उनके निर्णय को गलत साबित कर दिया। शेन वॉटसन ने 40गेंदों पर 7छक्के और 4चौकों की मदद से 78रन बनाए। कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने भी 22गेंदों पर 5छक्के और दो चौकों की मदद से 51रन जड़े। अंबाती रायडू 41और फाफ डु प्लेसिस ने 33रन की उपयोगी पारी खेली। दिल्ली डेयर डेविल्स की ओर से अमित मिश्रा, विजय शंकर और ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिए।
इस मैच के लिए दिल्ली ने अपनी टीम में कोई बदलावा नहीं किया है।जबकि चेन्नई टीम में चार बदलाव हुए हैं। फाफ डू प्लेसी, कर्ण शर्मा, लुंगी नगिदी और के एम आसिफ को जगह मिली है। दीपक चाहर चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हुए हैं तो सैम बिलिंग्स को आराम दिया गया है।
मैन ऑफ दा मैच- शेन वॉटसन
|