दीपक हूडा (32*) की बेहतरीन पारी के दम पर सनराइजर्स ने गुरुवार को बेहद रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को 1 विकेट से हराकर आईपीएल 2018 में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए। जवाब में एसआरएच ने अंतिम गेंद पर 9 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
आखिरी ओवर का ऐसा रहा रोमांच
सनराइजर्स हैदराबाद को अंतिम ओवर में जीत के लिए 11 रन की दरकार थी और उसका एक विकेट शेष था। बेन कटिंग के इस ओवर की पहली गेंद पर दीपक हूडा ने कवर्स के ऊपर से छक्का जमाकर मैच रोमांचक बना दिया। अब हैदराबाद को जीत के लिए 5 गेंदों में 5 रन की जरुरत थी।
तभी कटिंग ने वाइड गेंद डाली और अंतर 5 गेंदों पर चार रन कर दिया। फिर गेंदबाज ने जोरदार वापसी की और ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डालकर बल्लेबाज को रन लेने का मौका नहीं दिया। तब एसआरएच को जीत के लिए 4 गेंदों में चार रन की जरुरत हुई। ओवर की तीसरी गेंद पर हूडा ने लांगऑफ की दिशा में शॉट खेला और एक रन तेजी से दौड़ लगाई। हालांकि, पोलार्ड ने चुस्ती दिखाई और बल्लेबाजों को दूसरा रन लेने का मौका नहीं दिया। चौथी गेंद पर बिली स्टानलेक ने शॉर्ट मिडविकेट की दिशा में हलके हाथों से शॉट खेला और एक रन लिया। अब स्ट्राइक दीपक के पास थी और हैदराबाद को जीत के लिए दो गेंदों में दो रन की दरकार थी। कटिंग ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट लेंथ की गेंद डाली, जिस पर हूडा ने हवाई शॉट खेल दिया। बुमराह शॉर्ट फाइन लेग से दौड़ लगाते हुए गेंद के पास पहुंचे, लेकिन गेंद उनके हाथों के सामने गिरी। स्कोर बराबर हुए। बल्लेबाज एक ही रन ले सके। फिर अंतिम गेंद पर स्टानलेक ने मिडविकेट के ऊपर से मैच विजयी चौका जड़ा और हैदराबाद की जीत पर मुहर लगाई।
|