आईपीएल में बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान आई बारिश ने दिल्ली डेयरडेविल्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।बारिश से बाधित इस मुकाबले में मेजबान राजस्थान ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 10रन से मात दी।बारिश के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 6ओवर में 71रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया था, लेकिन दिल्ली की टीम निर्धारित ओवर में 4विकेट पर 60रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर कॉलिंग मुनरो बिना खाता खोले रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मैक्सवेल के रूप में दिल्ली को दूसरा झटका लगा।उन्होंने 12गेंदों पर 17रन बनाए। इस दौरान पंत 20ने मॉरिस 17के साथ टीम को जीत दिलाने का भसकर प्रयास किया, लेकिन 20रन के स्कोर पर पंत भी उनादकद का शिकार हो गए।चार रन बाद ही लॉफलिन ने विजय शंकर 3को पवेलियन की राह दिखा दी। अंतिम ओवर में दिल्ली को 25रनों की जरूरत थी, लेकिन वह 14रन ही बना सकी।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान को दूसरे ओवर में जोरदार झटका लगा जब ओपनर डार्सी शॉर्ट (6) को विजय शंकर ने रनआउट किया। इसके बाद बेन स्टोक्स (16) ने अपने हाथ खोले जरूर, लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल सके और ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को आसान कैच थमाकर डगआउट लौटे।यहां से रहाणे को संजू सैमसन (37) का साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62रन की साझेदारी करते हुए रॉयल्स की वापसी कराई। इस खतरनाक होती जोड़ी को शाहबाज नदीम ने तोड़ा। उन्होंने सैमसन को क्लीन बोल्ड किया। स्कोर 100रन के पार पहुंचा ही था कि कप्तान अजिंक्य रहाणे (45) शाहबाज नदीम की गेंद पर खराब शॉट खेलकर डगआउट लौट गए। पॉइंट में मुस्तैद क्रिस मॉरिस ने रहाणे का आसान कैच लपका। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 40गेंदों में पांच चौको की मदद से 45रन बनाए।
इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर (29) ने तीन छक्के जमाकर राजस्थान रॉयल्स को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की। बटलर ने रॉयल्स को 150 रन के स्कोर तक पहुंचाया। मगर शमी ने धीमी गति की गेंद पर बटलर को बोल्ड करके राजस्थान को पांचवां झटका दिया। राजस्थान का स्कोर 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 153 रन ही पहुंचा था कि उसी दौरान बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया।
|