भारत ने अंडर 19 वर्ल्डकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा कर चौथी बार खिताब जीत लिया है. पीएम मोदी ने ट्विटर अकाउंट पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा कि युवा क्रिकेटरों की शानदार उपलब्धि से बहुत रोमांचित हूं. उन्हें अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के लिए बहुत बधाई. यह जीत ने हर भारतीय को गौरान्वित किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस जीत से प्रत्येक भारतीय नागरिक का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है.
भारत ने मैन ऑफ द मैच सलामी बल्लेबाज मंजोत कालरा की शतकीय पारी की बदौलत शनिवार को यहां बे ओवल मैदान पर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 217 रनों के लक्ष्य को भारत ने मंजोत कालरा के नाबाद 101 रनों की बदौलत 38.5 ओवरों में आठ विकेट रहते ही हासिल कर लिया. कालरा के अलावा भारत के लिए शुभमन गिल ने 31 और विकेटकीपर हार्विक देसाई ने 47 रन बनाए.
|