धवन के धमाके में उड़ा राजस्थान, 9 विकेट से जीता हैदराबाद

Date: 10/04/2018
572

आईपीएल में सोमवार को खेले गए तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को शिखर धवन के धुआंधार अर्धशतक नाबाद 77 रन व कप्तान केन विलियम्सन नाबाद 36 रन की पारियों की बदौलत 9 विकेट से मात देकर नए सीजन का विजयी आगाज किया है।हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में राजस्थान द्वारा जीत के लिए दिए 126 रन के लक्ष्य को 9 विकेट और 25 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। शिखर धवन ने 57 गेंदों में नाबाद 77 रन की पारी खेली वहीं कप्तान केन विलियमसन 36 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए नाबाद 121 रन की साझेदारी हुई।हैदराबाद की शुरआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने आए ऋद्धिमान साहा 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। साहा ने 5 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने कप्तान केन विलियमसन ने धवन का पूरा साथ दिया और कोई विकेट नहीं गिरने दिया।दोनों ने 69 गेंदों में शतकीय साझेदारी पूरी की। धवन ने अर्धशतकीय पारी में 13 चौके और 1छक्का जड़ा।

इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलने उतरी दो साल के बैन के बाद वापसी करने वाली राजस्थान रॉयल्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर मजह 125 रन बना सकी। राजस्थान की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे और डॉर्सी शॉट ने पारी का आगज किया, लेकिन पहले ही ओवर में उन्होंने पहला विकेट गंवा दिया। लय में नजर आ रहे शॉट 4 को कप्तान केन विलियनसन ने सटीक थ्रो के जरिए रन आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद कप्तान रहाण ने पारी को सैमसन के साथ संभाला और 6.2 ओवर में 50 रन के पार पहुंचाया। सिद्धार्थ कौल की गेंद पर रहाणे 13 को स्क्वैर लेग बाउंड्री पर राशिद खान ने बेहतरीन तरीके से लपक लिया।

राजस्थान को तीसरा झटका बेन स्टोक्स 5 के रूप में लगा। स्टोक्स बेन स्टेनलेक की गेंद पर बाउंड्री पर शानदार तरीके से लॉन्ग ऑन पर लपके गए। पारी के 14वें ओवर में शाकिब अल हसन ने राजस्थान को दोहरे झटके दिए। पहेल शाकिब ने राहुल त्रिपाठी 17 को मनीष पांडे के हाथों लपकवाया। इसके बाद जमकर खेल रहे संजू सैमसन को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। 49 रन पर शाकिब की गेंद पर राशिद ने सैमसन का कैच लपक लिया। इसके बाद कौल ने गौथम को खाता भी नहीं खोलने दिया और विकेट कीपर साहा के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। जोस बटलर 6 राशिद की गेंद को कट करने के प्रयास में गच्चा खाकर बोल्ड हो गए। इसके बाद गोपाल 18 रन बनाकर भुवी की गेंद पर पठान को कैच दे बैठे। राजस्थान का नौवां विकेट उनादकट के रूप में गिरा वह 1 रन बनाकर रन आउट हो गए।

हैदराबाद के धारदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने राजस्थान के बल्लेबाजों की एक नहीं चली। संजू सैमसन ही थोड़ा संघर्ष कर सके। उन्होंने 49 रन की पारी खेली। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट सिद्धार्थ कौल और शाकिब अल हसन ने लिए।

More News

national news in hindi
भारत और इंंग्लैंड का T20I सीरीज में आमना-सामना 22 जनवरी से होने जा रहा है, 5 मैचों की T20I...
तिथि : 21/01/2025
national news in hindi
भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ बने भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच
तिथि :
national news in hindi
आईसीसी का ऐलान, 2021 के अक्टूबर-नवंबर में भारत में होगा टी 20 विश्व कप
तिथि : 07/08/2020
national news in hindi
BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली होम कोरेंटिंन,बड़े भाई कोरोना संक्रमित
तिथि : 16/07/2020
national news in hindi
धनबाद जिले के छोटे सें गाँव शिवलीबाड़ी के मो.सादिक अनवर ने देश का नाम किया रौशन।
तिथि : 04/05/2020
national news in hindi
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर रचा इतिहास
तिथि : 30/12/2018
national news in hindi
कबड्डी खिलाड़ी अनूप कुमार का संन्यास, पीकेएल में की घोषणा
तिथि : 20/12/2018
national news in hindi
दुसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 से की बराबरी
तिथि : 18/12/2018
national news in hindi
पी.वी.सिंधु की ऐतिहासिक जीत पर पीएम ने दी बधाई
तिथि : 17/12/2018
national news in hindi
पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, वर्ल्ड टूर फाइनल्स खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं
तिथि : 16/12/2018